Exhibition – 4

Fourth Exhibition of Kala Vihan Group held on 25th Aug 2024 to 31st Aug 2024

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जी पी बिरला संग्रहालय भोपाल मे प्राचीन प्रतिमा कला मे , कला विहान क्रियेटिव आर्ट ग्रुप और कलाकेशव आर्ट के विद्यार्थियों द्वारा अपनी कला मे संजीवनी को मूर्त रूप दिया जा रहा है। कलाविहान क्रियेटिव आर्ट ग्रुप के 10कलाकारों जो I A S, Dr योगा डा से लेकर लेक्चरर तक शामिलो मे जिसका नेतृत्व डा अरूणा गुप्ता वर्तमान मै आयुक्त पद पर है मे डा संजू गोयल श्रीमती पद्मा आयंगर, कु कुनिका कौशल, श्रीमती योगिता गुप्ता, श्रीमती नेहा जैन, श्रीमती सादिया खान पटेल, श्रीमती उमा गोलस , श्रीमती नीता जी के विभिन्न आयामों मे श्रीकृष्ण के 35से अधिक पेंटिंग्स के साथ कलाकेशव आर्ट ग्रुप द्वारा संग्रहालय प्रागंण मे 18 श्रीकृष्ण जी के बाल लीलाओं से लेकर मानमर्दन परिवेशों के साथ महाभारत के ऐसे 18 प्रसंगों को लेकर सजीव चित्रण किया जा रहा है।

कथाओं मे जन्म दृश्य, मटकी से माखनचोरी, कंस वध, अर्जुन को उपदेश , भीष्म को शरशैया पर, बलराम रेवती, राधा कृष्ण, गोपियो संग रासलीला, गोपियो के वस्त्र हरण तृणावर्त, अघासुर, बकासुर, जामवंती रूकमणी कृष्ण राधा आदि जैसै दृश्यों को प्राचीन प्रतिमाओं के साथ चित्रकलाओं मे लगाया गया है।

प्रदर्शनी का दीपप्रज्वलन नारी शक्ति के माध्यम से यथा डा अरूणा गुप्ता, साधना व्यास, विनिता मालवीय, उमागोलस , संजू जैन, गीता जी बबिता जी ने मिलकर किया इस अवसर पर , वि श्री वाकणकर राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान से विभुषित डा नारायण व्यास, अधीक्षण पुरातत्व विद भा.पु.सर्वे,शशिकांत लिमये, डा आशीष चाचोदिया उत्कृष्ट महाविद्यालय , देवेंद्र प्रकाश तिवारी, विकास दुबे संग्रहाध्यक्ष , डा अहमद अली, श्री रूद्र प्रताप गुप्त, अरूण सक्सेना विभिन्न प्राचीन संग्रह धारित, जादूगर भास्कर रेड्डी, मृण कला पारंगत श्री लखन , काष्ठ कला के विशेषज्ञ के द्वारा उपस्थित रहे।

सजीव चित्रांकन मे रोशनी पटेल, पारूल चचाने, मानसी बसोडे, रीचाशाक्य, गगन पटेल, पीयूष डावर एंव प्रदीप परतें की भागीदारी विशेष भूमिका निभाई जा रही हैं।

प्रदर्शनी मे 80से अधिक पेंटिंग्स और छायाचित्रों, सजीव चित्रांकन को 108से.मी चौडे और 1500से मी लंबे केनवास पर 18कथानकों को दर्शाया जा रहा है चित्रांकन दिनांक 26/8/24 तक जारी रहेगा। प्रदर्शनी दर्शकों के लिए संग्रहालय समय प्रातः 10बजे से प्रारंभ और 31/8/24 तक जारी रहेगी।

Media Coverage



A Glimpse of the event