जीवन में कला का अद्वितीय स्थान है। कला के माध्यम से आप अपनी भावनाओं एवं विचारों को जीवंत रूप से अभिव्यक्त करते हैं। जीवन में किसी भी समय आप अपना कलात्मक अध्याय प्रारंभ कर सकते हैं और अपनी अभिव्यक्ति को रंगों के माध्यम से व्यक्त कर सकते हैं।
शासकीय सेवा में कार्यरत रहते हुए मुझे मध्यप्रदेश को जानने और समझने के अनेकानेक अवसर प्राप्त हुए हैं। मध्यप्रदेश का प्रत्येक जिला अपनी एक अनूठी संस्कृति एवं कला को आत्मसात किए हुए है। इन्हीं कलाओं में से मेरे द्वारा गोंड चित्रकला को रेखांकित करने का प्रयास किया गया है। जिसकी कुछ रंग चित्र मेरी इस वेबसाइट पर प्रदर्शित हैं।